धमतरी।नगर पंचायत आमदी में युवा सगंठन एवं त्रिवेणी संगम डांस ग्रुप के तत्वाधान में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू, सेक्टर अध्यक्ष ओंकार साहू, नेता प्रतिपक्ष गजेन्द्र कुंभकार, कविता साहू, घनानंद साहू, ब्यासनरायण निषाद, उषा देवांगन, भीखम साहू, एल्डरमैन भागीरथी देवांगन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित व माता सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर विजय देवांगन ने क्षेत्रवासियों को नए वर्ष एवं मड़ाई पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि नव वर्ष के शुभारंभ अवसर पर डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन विगत कई दशकों से युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया है। निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमी नही है, जरूरत है इन्हे सही मंच और अवसर मिलने का।
इस अवसर पर पिंटू देवांगन, पारसमनी साहू, ऋषभ ठाकुर , नीलकंठ ध्रुव, इंदर साहू,चितेंद्र साहू, मुन्ना देवांगन एवं आयोजक समिति के सभी पदाधिकारी, नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें