बूथ अध्यक्ष, बुथपालक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के जीत के कर्णधार : रंजना साहू


पंचायत उपचुनाव में भाजपा समर्थित पोटियाडीह एवं अरौद डु के सरपंच प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार


धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रहे पंचायत के उपचुनाव का मतदान 20 जनवरी को संपन्न होने वाला है, इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह एवं डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरौद (डु) के सरपंच पद के उपचुनाव में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए ग्रामीणों से स्वयं जाकर मुलाकात की एवं सभा में उपस्थित ग्रामीण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए हौसला बढ़ाया। 

विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंच एवं सरपंच पद का चुनाव स्थानीय ग्रामीण चुनाव है, जिसमें  प्रत्याशी एक एक मतदाता को अच्छी तरह से मिल पाते हैं, इस चुनाव को वास्तविक दायित्व अगर कहा जाए तो प्रत्येक वार्ड के बूथ पालक, बुथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ही प्रत्याशी की जीत के कर्णधार होते हैं, प्रत्येक मतदाता के समक्ष पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति का वर्णन करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  द्वारा किए जा रहे  निर्णय एवं विभिन्न योजनाओं, उल्लेखनीय कार्यों को रखें, साथ में मतदान के दिन प्रातः सभी बूथ पालक एवं कार्यकर्ता अपना मत देकर सभी मतदाताओं को मतदान के तक लाये, जिससे वह अपना अमूल्य मत भाजपा समर्थित प्रत्याशी को दें, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे विधायक ने कहा कि ग्राम पोटियाडीह भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी सीताराम ध्रुव एवं अरौद डु भाजपा समर्थित सरपंच पद के प्रत्याशी दीपक नाग को विजय दिलाने के लिए ग्राम हरफर, बरबांधा, अरौद डु, पटेलगुडा़, खम्भेश्री में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर जीत दिलाने कहा। 

 विधायक रंजना साहू ने कोविड 19 एवं ओमीक्रान संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 2 गज की दूरी के साथ, मास एवं सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की बात कही। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू एवं जनपद सदस्य अनिल तिवारी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा कर अपना बहुमूल्य समय निकालकर उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए कहा। इस चुनाव में प्रत्याशी के को विजय श्री दिलाने के लिए जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, रुपाली ध्रुव, रुद्री सरपंच अनिता यादव, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष नरेश यादव, बोरिदखुर्द सरपंच दुष्यंत सिंहा, लाकेश नेताम, कोमल साल्वा, जोहर साहू, मोती याथव मतदाताओं से मुलाकात करने पहुंचे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने