धमतरी।कोष्टापारा वार्ड मे सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माणकार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,वार्ड पार्षद राही नारायण यादव,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडेय, कमलेश सोनकर, पार्षद दीपक सोनकर एवं वार्ड के वरिष्ठ महिला कांती छाटा,संत बाई बंजारे,और वार्ड वासियों द्वारा किया गया।
लखन घर से खोडिया तालाब तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण,और वार्ड के विभिन्न मांगों को पार्षद राही यादव ने महापौर के समक्ष रखा। पार्षद की मांगों पर महापौर विजय देवांगन ने स्वीकृति प्रदान किये जिस पर सीसीरोड एवं आरसीसी नाली (लागत राशि-18,48 लाख) का भूमिपूजन वार्ड वासियों के हाथो किया गया।
इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि होने के नाते शहर के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इसी दिशा में इस सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का भूमि पूजन किया गया नगर में सर्वांगीण विकास कार्य कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आज सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का भूमिपूजन होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन, आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह एवं पूरे नगर निगम टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।
शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ कोष्टापारा वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से हो रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासियों ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उपअभियंता लोमश देवांगन,यशवंत पदमवार,लखन सोनकर,कुसवा,पीलेश्वरी सोनी, राम मनोहर देवांगन,संदीप खरे, पवन देवांगन,देवनारायण साहू, देवराज कुर्रे,कुसुम देवांगन,रवि यादव,हरिश्चंद्र छाटा,सावित्री देवांगन,सरस्वती निर्मलकर, रामादेवी पदमवार,लक्ष्मी सोनी, नंदिनी पांडे,सोमेश्वरी कुंभकार, पुनीतराम देवांगन,सुरेंद्र देवांगन, समय लाल कुंभकार,वार्डवासी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें