भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में कोरो मरीजों की रफ्तार में तेजी आ गई है। 24 घंटे में जिले में 152 मरीजों की पहचान हुई है,जिसमें 81 मरीज मंगलवार को मिले हैं और 71 मरीज सोमवार रात। मंगलवार को मिले 81 मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 26,कुरुद से 18,मगरलोड से 6, नगरी से 4, और धमतरी शहर से 27 है।इसी तरह सोमवार रात को मिले 71 मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 16, कुरूद से 16, मगरलोड से 19, नगरी से 18 और शहर से दो है।
गुजरा ब्लॉक से दो लोगों की मौत हुई है। इस तरह से मौत का आंकड़ा 574 तक पहुंच गया है। अब तक 27869 पाजिटिव हो चुके हैं जिसमें मंगलवार को 34 मरीजों के साथ 26681 स्वस्थ हो गए हैं ।614 सक्रिय मरीज हैं। नए मिले मरीजों में कई स्कूलों के विद्यार्थी शिक्षक भी शामिल हैं।
इन जगहों से मिले मरीज
कोलियारी से 2, पंचवटी कॉलोनी से 1, आमदी से 2, खरेगा स्कूल से 1, मुजगहन से 1, रीवागहन से 1, दर्री से 1, साहू वार्ड से 1, गंगरेल से 1, रत्नाबांधा रोड से 1, भानपुरी से 1, रुद्री से 3 ,रत्नाबांधा से 3 ,अर्जुनी से 1, सारंगपुरी से 1, जी ऐ डी कॉलोनी रुद्री से 1, नवागांव कंडेल से 1, बोडरा से 1, छाती से 1, पिपरछेड़ी से 1, धरसीवा से 1, छाती बाजार चौक से 1, दिल्ली पब्लिक स्कूल से 9, दरगहन से 1, मरादेव से 1, देमार से 1, पंचवटी कॉलोनी से 1, सिंयादेही से 1, भठेली से 1, भखारा से 2, सेमरा से 1, सतनामी पारा मरौद से 1, संजय नगर से 1, अटल चौक से एक ,केंद्रीय विद्यालय कुरूद से 1, आजाद चौक कुरूद से 1, संजय नगर से 1, कोसमर्रा से 3 , भैंसमुडी से 1 ,मडेली से 1, कोर्रा से 2, अटँग वार्ड नंबर 12 से 1, परखंदा से 1, सिरसिदा से 2, भरदा से 1, सिंधौरीकला से 1, चर्रा से 1, कुरूद बस्तीपारा से 1, भुसरेंगा से 1, बगदेही से 1, गातापारा से 1, सिवनीखुर्द से 1, सेमरा से 1, भेंडरी मगरलोड से 9, भैंसमुड़ी से 1, करेलीबड़ी से 3, गोबरा से 1, मगरलोड से 3, कौहाबाहरा से 2, सरईटोला से 2, दुगली से 3, दिनकरपुर से 1, उमरगांव से 1, नगरी से 8, सांकरा से 1,खमरिया से 1,पोड़ागांव से 1, सेमरा से 1, केरेगांव से 1 ,देऊरपारा से 1 , सोरिद नगर से 1, शांति कॉलोनी से 1, डीटीएच कैम्पस से 1, विवेकानंद नगर से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1,जालमपुर से 1, डाक बंगला रोड पेट्रोल पंप के पास से 1, पिंक सिटी से 1, रायपुर रोड बठेना चौक से 1, डीसीएच कैंपस से 3, पावर हाउस से 1, डाक बंगला वार्ड से 1, सुंदरगंज से 1, शांति कॉलोनी से 1, गोकुलपुर बजाज कॉलोनी से 1, बस स्टैंड वार्ड से 2, विवेकानंद कॉलोनी से 1, देवश्री टॉकीज रोड से 1, रिसाईपारा से 3, अधारी नावागांव से 1, रामपुर से 1, मराठापारा से 1 , टिकरापारा से 1, हटकेशर से 1संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
एक टिप्पणी भेजें