धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ धमतरी के जिला अध्यक्ष हरीश सिन्हा के नेतृत्व में व प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ के प्रमुख ममता खालसा की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन से मुलाकात कर प्रतिनिधि मंडल ने एलबी संवर्ग के शिक्षकों के प्रमोशन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा
जिलाध्यक्ष हरीश सिन्हा सचिव अमित महोबे, उपाध्यक्ष आलोक मत्स्यपाल ने बताया कि लम्बे समय के संघ के मांग पर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेशानुसार एलबी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति में वन टाइम रिलैक्सेशन अंतर्गत व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में 31 जनवरी तक पदोन्नत कर 5 फरवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी तथा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग रायपुर, अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाना है। जो राजपत्र 5 मार्च 2019 तथा वन टाइम रिलैक्सेशन हेतु जारी राजपत्र 31 मार्च 2021 के अनुसार किया जाना है।
प्रतिनिधिमंडल ने पदोन्नति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा में कहा कि जिला व ब्लॉक से जारी की गई वरिष्ठता सूची में अत्यधिक त्रुटि है पूर्व के अभ्यावेदनो के आधार पर संशोधन कर सूची प्रकाशित नहीं की गई है।जिसमें योग्यता व वरिष्ठता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। संघ ने मांग की है कि अभी जो अभ्यावेदन मंगाया जा रहे हैं उसके अनुसार वरिष्ठता सूची को अपडेट कर चारों ब्लॉक के सहायक शिक्षकों व शिक्षकों की सूची पुनः जारी किए जाएं तथा यदि किसी कर्मचारी की जानकारी छूट गई हो या गलत हो, तत संबंध में पुनः अभ्यावेदन मंगा कर सूची दुरुस्त की जावे। साथ ही समय सीमा के भीतर सभी एलबी संवर्ग के पात्र सभी शिक्षकों की पदोन्नति काउंसलिंग के माध्यम से की जाए। जिसमे दिव्यांग, शासकीय कर्मचारी पति पत्नी, महिला इत्यादि को शासन के नियमानुसार वरीयता सूची में प्राथमिकता प्रदान की जाए तथा काउंसलिंग के पूर्व जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं की रिक्तियों की जानकारी जनवरी 2022 की स्थिति में अपडेट कर सार्वजनिक किए जाएं। जिस पर शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण सहमति प्रदान करते हुए आश्वासन दिया और कहा कि कुछ बिंदुओ पर उच्च कार्यालय से शीघ्र मार्गदर्शन प्राप्त कर समय सीमा के भीतर त्रुटि रहित पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी। संघ ने बताया कि पूर्व में संभाग कार्यालय द्वारा जारी वरिष्ठता सूची में शिक्षक ग्रंथपाल को सम्मिलित किया गया था परंतु वर्तमान में जिला कार्यालय से जारी सूची में शिक्षक ग्रंथपाल के नाम हटा दिया गया है जिनका नाम पुनः जोड़ने की मांग संघ के द्वारा की गई। इसके अवाला सहायक शिक्षकों के वेतन, पूर्व के लंबित वेतन अंतर व अन्य एरियर्स, अनुकंपा नियुक्ति विभिन्न परीक्षाओं के लिए लंबित अनुमति आदेश आदि के बारे में चर्चा कर शीघ्र समाधान की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ प्रमुख ममता खालसा, जिलाध्यक्ष हरीश सिन्हा, जिला सचिव अमित महोबे, सुनीता यादव, निष्ठा तिवारी, शोभा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक मत्स्यपाल मनोज देवांगन, अनिल सोरी, राणाजी राव, इकराम खान, लोमस साहू, देवेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी तेज प्रकाश गिरी, मनोज साहू, पवन परिहा, वरुण साहू, रमेश देवांगन, विनीत मिश्रा, ब्लॉक कुरूद अध्यक्ष हुमन चंद्राकर,पुरुषोत्तम निषाद, ब्लॉक नगरी अध्यक्ष पदुमसाहू, लोचन साहू, ब्लॉक मंगलरोड अध्यक्ष जयंत साहू, आत्मा राम साहू, वेद राम साहू, आदि पदाधिकारी सम्मिलित थे।
एक टिप्पणी भेजें