कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए वन्देमातरम परिवार कुरुद की हुई बैठक

 


मुकेश कश्यप                      

कुरुद। नगर की समाजसेवी संस्था वंदेमातरम परिवार द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रभाव व सम्भावित तीसरी लहर से बचने सहित विभिन्न विषयों पर बैठक रखी गयी।इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रणनीति बनाकर दीनदुखियों एवं ज़रूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सेवा से हर परिवार को सुविधा पहुँचाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया।


        विदित है कि कुरूद नगर क्षेत्र एवं ज़िले में कोरोना के हर लहर से निपटने के लिए वन्देमातरम परिवार हर तरह से प्रयास कर रही है।समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि समिति द्वारा एम्बुलेंस सेवा, आक्सीजन सेवा, रक्तदान-प्लाज़्मा सेवा, श्रद्धांजलि योजना हेतू नि:शुल्क 3 क्विंटल लकड़ी दान करते हुए कोरोना काल में करेगी संजीवनी का काम करेगी।आज वन्देमातरम परिवार द्वारा मानव समाज की सुरक्षा हेतु कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ने के लिये 29 नग छोटा आक्सीजन सेलेंडर और 17 नग आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, दो एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवा कार्यों के लिए पहल की गई।संस्था के संरक्षक पूर्व मंत्री व कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर सहित सेवाभावी लोग हमारे संस्था को आगे आकर आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, सेलेण्डर एवं अन्य सामग्री समिति को लगातार समर्पित किये है।संस्था द्वारा यह कोशिश जारी है क्षेत्र एवं जिलेवासियों को कभी आक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे ,न ही आक्सीजन के कारण किसी की जान गँवानी पड़ेगी।संस्था द्वारा सबको सेवा देने का प्रयास करते रहेंगे।


वन्देमातरम परिवार ने ख़तरनाक दुसरी लहर में 335 यूनिट प्लाज़्मा डोनेशन, नगर- क्षेत्र एवं ज़िले में घर घर पहुँचाकर 230 लोगों को नि:शुल्क आक्सीजन सेवा और 755 कोरोना मरीज़ों को हमारे संस्था के एम्बुलेंस सेवा द्वारा ज़िले एवं प्रदेश के हास्पिटलों में भर्ती कराने से लेकर अन्य ज़रूरी सेवा कार्यों में ज़रूरतमंदों के लिए हज़ारों से ज़्यादा लोगों तक नि:स्वार्थ मानव सेवा कार्य को पहुँचाने में सफलता अर्जित किये है।

भानु चंद्राकर ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने इस महाअभियान में आप सबके सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद की आवश्यकता है, जिसकी ताक़त से हम सब कोरोना से संघर्ष कर मानव समाज को जीत दिलायेंगे।समिति के सभी योद्धाओं को भी मैं प्रणाम करता हूँ जिन्होंने दिन-रात अथक परिश्रम कर अपने जान जोखिम में डालकर समिति के प्लान के हिसाब सेवाएँ दे रहे है, जिसके कारण हम सबको हज़ारों परिवार से दुआएँ लगातार मिल रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने