प्रशांत ठाकुर होंगे धमतरी के नए पुलिस कप्तान, प्रफुल्ल ठाकुर का कोरिया तबादला

 

प्रशांत ठाकुर


धमतरी।राज्य सरकार ने 3 दिसंबर को आदेश जारी कर 9 आईपीएस के प्रभार में परिवर्तन किया है। इस आदेश के तहत धमतरी के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर होंगे। प्रफुल्ल ठाकुर को कोरिया का प्रभार दिया गया है।


 कोरिया से संतोष सिंह को राजनांदगाँव, लंबे अरसे से दंतेवाड़ा में मौजुद अभिषेक पल्लव को जांजगीर की जिम्मेदारी मिली है।विवेक शुक्ला अब एसपी महासमुंद होंगे,जबकि प्रखर पांडेय को मुख्यमंत्री सुरक्षा की जवाबदेही दी गई है।सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा भेजा गया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने