भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में 24 घंटे के 22 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। जिले में शुक्रवार को 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।मिले संक्रमितों में से गुजरा ब्लॉक से 3, नगरी से 2, धमतरी शहर से 15 और मगरलोड से 1 शामिल है। गुरुवार की रात को धमतरी शहर से 1 मरीज की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 21 संक्रमित की पहचान हुई हैजिसमें 2 चिकित्सक है। विवेकानंद नगर से 2, निजी अस्पताल से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1 , रत्नाबांधा से 1, अर्जुनी वार्ड से 1, बनियापारा से 1, संबलपुर से 1, खिसोरा से 1,पुराना बस स्टैंड से 1, रत्नाबांधा रोड से 1, भटगांव से 1, कुकरेल से 1, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड से 3, सुंदर गंज वार्ड से 1, अमलतास पुरम से 2, बस्तर रोड से 2 व अन्य 1 संक्रमित मरीज है।नगरी ब्लॉक से संक्रमण के चलते आज 1 मौत हुई है।जिले में अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या 568 हो चुकी है। अब तक 389659 लोगों की जांच हुई है जिसमे 27184 पॉजिटिव पाए गए। सक्रिय मरीजो की संख्या 58 है।अब तक कुल 26558 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इधर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है शुक्रवार को 2828 मरीज पाए गए जिसमें से सबसे अधिक रायपुर में 899 हैं।
एक टिप्पणी भेजें