।
धमतरी।भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेमरा में दो सगी बहनों ने घरेलू कलह के चलते जहर सेवन कर लिया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति खतरे से बाहर है।
पुलिस को दिए बयान में दोनों बहनों ने बताया कि वह दूसरी मां की संतान हैं। पहली मां से भी 3 हैं। अक्सर उनके भाभी भैया से कलह होता रहता है। उनके पिता रोजाना शराब पीकर आने के बाद गाली गलौज कर घर से निकल जाने को कहते हैं और प्रताड़ित करते हैं। रविवार की शाम फिर से घर में कलह होने पर इसकी शिकायत भखारा थाना में दी। वहां से आने के बाद फिर घर में कहासुनी होने लगी। शाम को 7 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें