धमतरी। कोरोना संक्रमण के दौर में व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET20 का आयोजन किया गया। धमतरी जिला में 16 केंद्र बनाए गए थे जिसमें 1624 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित परीक्षा में 3731 परीक्षार्थी शामिल हुए। लोहरसी, रुद्री सहित 16 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा पीजी कॉलेज में 200 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक बनने के लिए शासन के निर्देशानुसार यह पात्रता परीक्षा में पास होना और अधिकतम अंक लाना आवश्यक होता है। इसी के आधार पर ही आगे चयन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया।बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहा।
एक टिप्पणी भेजें