वतन जायसवाल
रायपुर। नोएडा में रविवार को अपने खिलाफ दर्ज हुए मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया एफआईआर मुझ पर ही क्यों? निर्वाचन आयोग हमें समझा दे की ऐसे चुनाव प्रचार करना है, हम वही करेंगे।
नोएडा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर चुनाव आचार संहिता और कोरोना नियम तोड़ने के मामले में मामला दर्ज किया गया था। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर 113 थाना में यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आज मुख्यमंत्री ने पूछा की यदि मुझ पर कार्रवाई की गई तो अमरोहा में भाजपा नेताओं पर क्यों नही की गई। वो तो 5 दिन से डोर-टू-डोर प्रचार कर रहें हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये अभी से निष्पक्ष नही हैं तो आगे क्या करेंगे। मुझ पर कार्रवाई हुई अच्छा किया, लेकिन भाजपा के वालों पर भी करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें