वतन जायसवाल
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बड़ी गलती हो गई। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वे कुछ का कुछ बोल गए। उनकी इस गलती को विरोधियों ने आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वह अपनी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और देश में बढ़े लिंगानुपात की सफलता की जानकारी भी दे रहे थे। इस दौरान उनसे बड़ी गलती हो गई। "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कहते कहते श्री मोदी ने "बेटी बचाओ, बेटी पटाओ" बोल दिया।
उनके इस वक्तव्य को विरोधी दलों ने हाथों हाथ लिया और वीडियो के उस भाग को सोशल मीडिया में साझा कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
एक टिप्पणी भेजें