चौकी करेलीबड़ी की कार्यवाही
मगरलोड। महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
प्रार्थिया ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 फरवरी की सुबह पति काम से खेत गया हुआ था।प्रार्थिया भी अपने घर का काम करने के बाद अपने घर से खेत जा रही थी। तभी गांव का शैलेष कुमार साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बुडेनी ने उसके पीछे आकर उसका हाथ पकड़कर कहां जा रही हो मेरी पत्नी बहुत दिनों से घर पर नही है कहते हुये बेईज्जती एंव छेड़छाड़ किया।प्रार्थिया हांथ को छुड़ाकर अपने खेत पहुंची जहां अपने पति को इस घटना के बारे में बताई।
जिसके बाद दोनों पति पत्नी आरोपी शैलेष कुमार साहू के पास जाकर बोले कि तुम मेरे पत्नी को क्यों छेड़छाड़ कर रहे थे बोलने पर शैलेष कुमार साहू ने प्रार्थिया के पति से डण्डा से मारपीट किया। प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर धारा 354,323 भादवि कायम कर विवचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर उपनिरीक्षक संतोष साहू चौकी प्रभारी करेलीबड़ी ने अपने स्टाफ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के सूचना के माध्यम से आरोपी को घेर कर गुरुवार को गिरफ्तार किया।आरोपी घर से भागने की तैयारी में था।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कार्यवाही में उपनिरीक्षक संतोष साहू, प्रआर चिंताराम सप्रे, दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक फनेन्द्र साहू शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें