अटंग रेल्वे क्रासिंग के नीचे खेत में जुआ खेलते हुए 8 जुआरी गिरफतार, नगदी रकम ₹50000,9 मोटर सायकिल,8 मोबाईल बरामद

 


अनुविभागीय अधिकारी कुरूद एवं थाना प्रभारी कुरूद को कारण बताओ नोटिस

 धमतरी।थाना कुरूद के अंतर्गत ग्राम अटंग रेल्वे क्रासिंग के नीचे खेत में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक विशेष टीम गठित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था ।

उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अटंग रेल्वे क्रासिंग के नीचे खेत में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से 50,000रु नगद,नौ मोटर सायकिल सहित आठ मोबाईल बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी जिले के आसपास के निवासी हैं जिनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्यवाही की गई है।


पकड़े गए जुआरियों में पोखन साहू पिता हुमन साहू उम्र 30 वर्ष साकिन अटंग थाना कुरूद,लोमश देवांगन पिता कामताराम उम्र 35 वर्ष भोथली, भीमसेन देवांगन पिता लक्ष्मण देवांगन उम्र 52 वर्ष धौराभाठा थाना मगरलोड, पंकज महेश्वरी पिता युगल किशोर उम्र 32 वर्ष मेघा, रवि साहू पिता रामजी साहू उम्र 55 वर्ष सौगा थाना मगरलोड,तेजेन्द्र चंद्राकार पिता बाबूलाल उम्र 52 वर्ष भोथली, रमेश बंजारे पिता कलीराम बंजारे उम्र 35 वर्ष कुरूद,योगेश्वर साहू पिता स्व  सोम साहू उम्र 57 वर्ष धमतरी शामिल हैं।

   संपूर्ण कार्यवाही में  विनय पम्मार थाना प्रभारी रुद्री के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप सिंह,आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक योगेश साहू  सहित पुलिस लाईन के 10 आरक्षक टीम में सम्मिलित रहे।

 पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा,अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।जिस पर थाना कुरुद क्षेत्र में चल रहे जुआ पर कोई कार्यवाही नहीं  किए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी कुरूद एवं थाना प्रभारी कुरूद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने