मुकेश कश्यप
कुरुद।कांग्रेस भवन कुरूद में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार डिजिटल सदस्यता को वृहद स्तर पर प्रारंभ कर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के संदर्भ में डिजिटल सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी और अध्यक्ष शरद लोहाना ने बैठक लेकर कांग्रेसियों में इस अभियान के लिए ऊर्जा का संचार कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।इसी तरह आईटी सेल के जिला अध्यक्ष ने डिजिटल सदस्यता अभियान की तकनीकी जानकारी को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पूजा अर्चना के साथ हुआ।तदुपरांत उपस्थित कांग्रेस जनो को श्री लालवानी और श्री लोहाना ने डिजिटल सदस्यता के उद्देश्य ,स्वरूप और महत्व के बारे में विस्तार से वर्णन किया।उन्होंने बूथ निर्माण व सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की।डिजिटल सदस्यता के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर इस जिम्मेदारी के लिए ताकत प्रदाब की।कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, संतोष साहू, मनोज भतपहरी, खेमराज चन्द्राकर, थानेश्वर तारक, भानुप्रताप बैस,संजय साहू, रोशन चन्द्राकर ,सेक्टर प्रभारी रुद्रनाथ साहू, दुरेन्द्र साहू खिलेश साहू आदि का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि सन्तोष साहू,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू,युकां ब्लॉक अध्यक्ष व सभापति डुमेश साहू,युकां विधानसभा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंग दिग्वा,एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष योगेश कुमार,नरेंद्र सोनवानी,जितेंद्र जोशी,दुरेन्द्र साहू,रोशन चन्द्राकर, रुद्रनाथ साहू,ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,पंकज जोशी, भुपेन्द्र साहू,हेमंत नवरंगे, लकेश्वर साहू,तुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस, युकां ,एनएसयूआई सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें