मुकेश कश्यप
कुरुद। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसजनो नें भारत रत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान कांग्रेस जनो ने उनके द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत को गाकर उनके आवाज में रचे-बसे इस गीत से वातावरण को उनकी यादें में बिखेर दिया व उन्हें नमन किया।
विदित है कि रविवार को भारतरत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में आज निधन हो गया था।उनके निधन हो जाने से पूरा देश स्तब्ध व शोक मग्न हो गया है।आज हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।कांग्रेसजनो ने लता दीदी अमर रहे के नारों के साथ पुष्पांजलि समर्पित एवं मौनधारण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
स्व.लता को नमन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि लता जी अपनी मधुर आवाज से देश ही नही पूरे विश्व में अपनी खास जगह बनाई थी।उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके कंठ में साक्षात सरस्वती माता का वास था। स्व.लता दीदी सदैव अमर रहेंगी।
नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने कहा कि लता जी हमेशा से ही ईश्वर के द्वारा दी गई सुरीली आवाज, जानदार अभिव्यक्ति व बात को बहुत जल्द समझ लेने वाली अविश्वसनीय एवं विलक्षण क्षमता का उदाहरण रहीं हैं।उन्होंने लंबे समय तक अपनी सुमधुर आवाज से भारतीय सिनेमा को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया।आगे जब भी गीत, संगीत, गायन और आवाज की जादूगरी की जब भी चर्चा होगी, सहज और बरबस ही एक नाम लोगों के होठों पर आता रहेगा-लता मंगेशकर।
इस अवसर पर नगर पंचायत सभापति चुम्म्मन दीवान,पार्षद उत्तम साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,महामंत्री पप्पू राजपूत,लव चन्द्राकर, प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,बहुर राम ध्रुव,जितेंद्र जोशी,पंकज जोशी,सोहन कश्यप,दुष्यंत देवांगन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें