बसंत पंचमी पर युवा संगठन कहार भोई समाज ने की कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी की पूजा की

 


मुकेश कश्यप

रायपुर।बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कहार भोई समाज की कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की।इस अवसर पर युवा संगठन छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया।सुबह से ही माता के आंगन में हर्षोल्लास चरम पर था।जय माता दी कि बोल के साथ भक्त गण पूरे उल्लास के साथ जगतजननी के दरबार मे सेवाभाव में डूब गए।

         विदित है कि पिछले वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर ही युवा संगठन द्वारा 151 कलश यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे समाज का पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद युवा टीम को प्राप्त हुआ था।जिसके चलते इस वर्ष भी कलश यात्रा करने की पूरी तैयारी कर ली गई थीं पर कोरोना महामारी के चलते पर शासन के आदेश का पालन करते हुए कार्यक्रम न करने का फैसला किया गया व स्थानीय समाजजनों की उपस्थिति में ही कार्यक्रम को सादगी से सम्पन्न आज किया गया।

           इस अवसर पर युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष संजय बनवासी ,मंदिर प्रभारी पोषण भोई ,युवा संगठन रायपुर अध्यक्ष राजेश बोयर, सचिव राजू मानस, कोषाध्यक्ष विजय कौशल ,अरुण बनवासी ,वीरेंद्र कश्यप ,परमेश्वर सोनवानी ,महेंद्र औसर, हरीश सैनिक ,भेजेंद्र कश्यप ,नरेंद्र भोई ,तरुण कुर्म, भूपेंद्र अवसरिया ,रवि कौशल ,सुरेश बनवासी, तरुण यमराज, संजय यमराज, तुष्टा बोयर ,सुमन मानस, पम्मी कौशल ,कविता बनवासी, श्वेता कश्यप, भारती बनवासी ,ज्योति औसर, किरण सैनिक, पूर्णिमा औसर, अंजुला भोई, सुजाता कुर्म सहित भक्तो व सामाजिक जनो की उपस्थिति रही।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने