भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले के डूबान अंचल अन्तर्गत ग्राम भिड़ावर में प्राथमिक व माध्यमिक शाला एक ही परिसर में संचालित है। यहां विद्यार्थियों के लिए मैदान की हमेशा कमी बनी रहती है। पर्याप्त जगह के बावजूद खेल मैदान नही मिल पाया था।
खेल मैदान निर्माण योग्य जगह है, जो कि जगह जगह गड्ढा व असमतल है। जिसे समतलीकरण क लिए शाला प्रबंधन समिति पालकों ग्रामवासियो द्वारा विगत 10-12 वर्षों से शासन से मांग करते आ रहे थे। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत कराये । परन्तु शासन स्तर से कोई पहल नहीं हुआ।शासन से निराश ग्रामीण व शाला प्रबंधन समिति, और पालकों ने ग्राम जनसमुदाय के सहयोग से निर्माण करने की ठानी और सहर्ष होकर ग्राम के प्रमुख लोग, पालक व शाला समिति के लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग के लिए आगे आये।
देखते देखते पचास-साठ हजार शीघ्र एकत्र कर लिए और बच्चों के लिए सुलभ खेल मैदान को समतलीकरण कराना शुरू दिए। बहुत बड़े खेल मैदान को मरम्मत कराने में लाखों रुपए खर्च की लागत है। फिर भी भिड़ावर के ग्रामीणों ने अपने बच्चों के खेलने की सुविधा के लि ठान ली है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष चमन साहू, भुनेश्वर साहू ने बताया कि जन सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। आज मैदान लगभग समतलीकरण हो चुका है।बाउंड्री वाल का भी निर्माण कराया गया है ।ग्रामीणों ने एक नई मिसाल पेश की है।
एक टिप्पणी भेजें