भूपेंद्र साहू
धमतरी।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा नेशनल हाईवे के 41 किमी में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एनएचएआई के टीम के साथ नेशनल हाईवे 30 का सड़क सुरक्षा ऑडिट किया गया । जिसमें ग्राम संबलपुर के पास निर्माणधीन मार्ग पर दोनो किनारे डेली नेटर , 100 मीटर पहले डायवर्सन बोर्ड , धीरे चले का बोर्ड लगाने , सड़क बनाने किये गये गढ्डे के उपर रेत की बोरी रखने के साथ ही बोरी में रेडियम पट्टी लगाने , संबलपुर से लिमतरा मोड तक धीरे चले का बोर्ड लगाने , संबलपुर रेल्वे क्रासिंग के पास डायवर्सन बोर्ड , डायवर्यन पट्टी , कार्य स्थल से 500 मीटर पहले कार्य प्रगति पर है का साईन बोर्ड व धीरे चले का बोर्ड लगाने ग्राम डांडेसरा में ग्रे स्पॉट मार्किग करने डाही मोड के आगे दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने रंबल स्ट्रीप लगाने , व रोड किनारे पेड़ो पर दोनो ओर ट्री स्ट्रर्ड लगाने के साथ ही जिस स्थान में कार्य पुर्ण हो गया है , उसमें रोड मार्किग करने निर्देशित किया गया । रोड किनारे ढाबा संचालको को ढाबा में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को रोड में खड़े नही करने देने समझाईश दी गई ।
यातायात पुलिस धमतरी के द्वारा आमजनों से अपील की है कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट , सीट बेल्ट , लगाये , ओव्हर स्पीड में वाहन ना चलाये बडी वाहनों को ओव्हर टेक ना करे निश्चय ही यातायात नियमों का पालन करने से आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी होगी ।
एक टिप्पणी भेजें