ठोस, तरल, अपशिष्ट पदार्थों का सही तरीके से निपटान करने कलेक्टर ने दिया बल
धमतरी कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने समय सीमा की बैठक के बाद जिले में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के परिपालन के संबंध में एक महत्ती बैठक ली। उन्होंने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए जल, वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने निगम के अमले को ठोस, अपशिष्ट पदार्थों का सही तरीके से निष्पादन करने, स्वास्थ्य अमले को बायोमेडिकल वेस्ट, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले प्रदूषण का सही तरीके से निपटान करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि सही तरीके से कचरा निपटान के अलावा अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने तय प्रारूप में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देशित किया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें