धमतरी।भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ जिला बालोद की प्रथम कार्यसमिति की बैठक कुर्मी भवन में रखी गई थी। जिसमें प्रदेश सह संयोजक व संभाग प्रभारी शिव चंद्राकर जिला प्रभारी प्रीतपाल छाबड़ा तथा जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सिन्हा व जिला संयोजक सुरेश सोनी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। बैठक मे शिव चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में मार्गदर्शन देते हुए कहा की जिले के हर नगर व कस्बों से कम से कम 1 या 2 सदस्य कार्यसमिति में जोड़ना है जिसकी कुल संख्या 25 से कम ना हो इसकी चिंता करनी है। साथ ही हम सभी का लक्ष्य नवंबर 2023 का चुनाव है जिसमे हमें बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी। भूपेश सरकार की दादागिरी व उनकी नाकामियों को किसानों, व्यापारियों, नौजवानों, व महिलाओं को घर-घर जाकर हमें बताना होगा। भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्रों में अभी तक 26 वादो को छुआ तक नहीं है।झूठे वादे लोक लुभावन वादे करके आम जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है जिससे प्रदेश की जनता नाराज है।
प्रधानमंत्री मोदी सरकार की जितनी भी उपलब्धियां हैं नए बजट में अभी लोगों के लिए हर वर्गों के लिए जो उन्होंने बजट में प्रावधान रखा है उसे किसान नौजवान व्यापारी व महिलाओं को हमें जाकर बताना होगा साथ ही जिला प्रभारी प्रीतपाल छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब मिलकर अपने जिले के जितने भी मोर्चा प्रकोष्ठ मूल संगठन है इनके साथ मिलकर भूपेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकना पड़ेगा लोगों को जगाना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं हमें किसानों व्यापारियों नौजवानों व महिलाओं के साथ जो भूपेश सरकार ने छल किया है उसके खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन हम सबको मिलकर करना होगा तभी हमारी जीत सुनिश्चित होगी हमारे पास अभी समय है इस समय हमें भरपूर उपयोग करते रहना चाहिए ।
बैठक में सुरेश सोनी जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ बालोद, सह संयोजक मुकेश जैन, सदानंद साहू महामंत्री सुरेंद्र तिवारी कार्यसमिति सदस्य रमेश मित्तल, नोहर साहू, अश्वनी सिन्हा, संदीप बाजपाई, पवन ढेलिया, अमित नाहटा, संतोष शर्मा, सत्य प्रकाश सिन्हा, लालचंद जैन, लक्ष्मीनारायण व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यालय प्रभारी गणेश राम साहू तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। संचालन संदीप सिन्हा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें