नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वालों के लिए एक जरूरी खबर आई है।सरकार ने आखिरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने की घोषणा कर दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार Cryptocurrency को टैक्सेशन के दायरे में ला रही है।अब क्रिप्टो निवेशकों को क्रिप्टो से कमाई पर टैक्स देना होगा। प्रस्ताव है कि क्रिप्टोकरेंसी से हुई आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
Bitcoin,Aura Bitcoin,Matic,shiba inu,BTTC जैसे अनगिनत क्रिप्टो करेंसी है, जिसमें लोग निवेश कर रहे हैं। कुछ इसे जोखिम भरा मानते हैं तो कुछ अच्छी कमाई कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि अभी बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं व ट्रेडिंग कर रहे हैं ।अब तक सरकार को कोई tax नहीं जा रहा था। एक प्रकार से निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। निवेशक चाहते थे कि यदि वे आय कर रहे हैं तो सरकार को टैक्स देने में कोई परहेज नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें