धमतरी। पुलिस कार्यालय धमतरीग में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चौथे जनदर्शन कार्यक्रम में गुम इंसान की पता साजी के संबंध में आवेदन, बीच बचाव करने पर अनावेदक द्वारा मारपीट करने बाबत शिकायत, चिटफंड से पैसा वापस दिलाने बाबत आवेदन पत्र,(आपसी पैसे लेन देन) अनावेदक से पैसा वापस दिलाने बाबत, जमीन संबंधी मामला पर कोई कार्यवाही नहीं होने के संबंध में,अनावेदक द्वारा जबरदस्ती घर में घुसने की शिकायत,पड़ोसी द्वारा परेशान करने के संबंध में शिकायत,अन्य शिकायत जिस पर पुलिस अधीक्षक को 11 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए।जिनको थाना प्रभारी एवं संबंधितों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।
कुछ आवेदन राजस्व से संबंधित होने कलेक्टर धमतरी को प्रेषित किया गया।जनदर्शन में शिकायत शाखा प्रभारी सत्यकला रामटेके एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें