मकेश्वर वार्ड के मात्र 52 रनों का पीछा करते हुए 49 रनों पर ढेर हुई रामपुर की टीम, अंकतालिका के आधार पर रामपुर अंदर मकेश्वर वार्ड बाहर
भूपेंद्र साहू
धमतरी। मिशन ग्राउंड रत्नाबांधा रोड में 10 से 27 मार्च तक तक आनंद पवार फैंंस क्लब एवं मार्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी के सौजन्य से धमतरी विधानसभा स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।22 मार्च को सर्व सेन समाज जिला धमतरी एवं सेलून संघ धमतरी के पदाधिकारी संरक्षक मोहित सेन, जिलाध्यक्ष धनसिंग सेन, उपाध्यक्ष शेखन सेन, दौलत सेन, सचिव भगवानी राम शांडिल्य, नारायण सेन प्रांतीय प्रतिनिधि सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ सहसचिव ईश्वर सेन सेलून संघ धमतरी अध्यक्ष देबू राम शांडिल्य, युवा टीम अध्यक्ष सेलून संघ धमतरी अध्यक्ष यशवंत शांडिल्य, रवि कुमार शांडिल्य, एवं शिव कुमार शांडिल्य का मंच में आमंत्रित कर शाल भेंट कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सिक्का उछालकर टास कराया गया।
प्रतियोगिता में धनसिंग सेन, शेखन सेन,व देबू राम शांडिल्य ने शुरुआती दौर पर बैटिंग किया तथा यशवंत शांडिल्य ने बालिंग किया।दूसरे मैच का टॉस मेडिकल एशोसिएशन के अशोक दुम्बानी, सतराम वाशानी एवं गोविंद गाँधी नें कराया।10वें दिन का पहला मैच रामपुर औऱ मकेश्वर वार्ड के बीच खेला गया। जिसमें मकेश्वर वार्ड नें रोमांचक मुकाबले में रामपुर को हरा दिया।दूसरा मैच मकेश्वर वार्ड औऱ सल्हेवार पारा के बीच हुआ जिसमें सल्हेवार नें जीत दर्ज की। तीसरे मैच में रामपुर के बैट्समेन राजू नें पोस्टऑफिस वार्ड के छक्के छुड़ा दिये।अंतिम और चौथे मैच में सल्हेवार पारा नें सदर दक्षिण को हराया।
एक टिप्पणी भेजें