पहली बार खेलने वाले ग्रामीण टीमों का विधायक ने किया हौसला अफ़जाई
धमतरी।धमतरी के ईडन गार्डन कहे जाने वाले मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवे दिन के मुख्यातिथि भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने आयोजन की भव्यता, युवाओं के जोश औऱ धमतरी के खेल प्रेमियों के उत्साह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ वे सीधे विधानसभा से धमतरी आए हैं। दिनभर की थकावट के बाद मैदान व्यवस्था, साज सज्जा औऱ खेलभावना देखकर अपने आपको रोकना मुश्किल हो गया, इसलिए सीधे पिच पर जाकर बल्ला थाम बैटिंग करनें का आनंद लेते हुए सभी धमतरी वासियों आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुवे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा चलाये जा रहे राजीव गाँधी युवा मितान योजना के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ उससे लाभान्वित होने का आग्रह किया।
कलेक्टर इलेवन औऱ एस पी इलेवन का फ़्रेण्डशिप मैच का टॉस कराकर एसपी प्रशान्त ठाकुर के आग्रह पर एसपी इलेवन की ओर से बैटिंग किया। देवेंद्र यादव ने शुरुवात में ही चौका जड़ कर जता दिया कि प्रशासन की फिलडिंग में कसावट नहीँ होगी तो जन प्रतिनिधि चौके छक्के मारते ही रहेंगे।पहली बार मैदान में उतरने वाले ग्रामीण खिलाड़ियों की भी श्री यादव ने मनोबल बढ़ाते हुए पीठ थपथपाई।मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सकुश गुप्ता नें विधायक देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
मैच के कलेक्टर पीएस एल्मा,दौरान अमित गोयल, अशोक निहचलानी सरपँच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर,डॉ विवेक जाजू, गोलू रोकड़िया, अमित राठी, संजू सिन्हा, राहुल लखोटिया, संदीप लाहौटी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियो नें मैच का आनंद लिया।
पहला मैच
विंध्यवासिनी वार्ड vs भोथली
विंध्यवासिनी वार्ड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर 5 विकेट खो कर 94 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए भोथली की टीम 6 ओवर में 34 रन पर आलआउट हो गई।
दूसरा मैच
*संबलपुर vs तेलिनसत्ती*
संबलपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 8 विकेट खो कर 92 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए तेलिनसत्ती की टीम 8 ओवर में 9 विकेट गवां कर 40 रन ही बना पाई।
तीसरा मैच
*विंध्यवासिनी वार्ड vs संबलपुर*
विंध्यवासिनी वार्ड ने 8 ओवर में 7 विकेट देकर 45 रनों के लक्ष्य रखा जिसे संबलपुर की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट दे कर बड़ी आसानी से पा लिया।
एक टिप्पणी भेजें