सेवा एवं परोपकार की राह दिखाई भक्त माता कर्मा ने : रंजना साहू
धमतरी तहसील स्तरीय मां कर्मा की 1006 वीं जयंती महोत्सव संपन्न
धमतरी। तहसील स्तरीय मां कर्मा की 1006 वीं जयंती महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम ग्राम परसतराई में तहसील साहू संघ धमतरी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर खरतुली, झिरिया, लिमतरा, तेलीनसक्ति, रुद्री, आमदी, बनबगौद, अकलाडोंगरी, भिड़ावर क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्रामीण साहू समाज उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
तहसील साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने वर्षानुसार मनाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष मां कर्मा जयंती एवं आदर्श सामूहिक विवाह तहसील साहू संघ के द्वारा किया जाता है, साहू छात्रावास में 10 लाख की लागत से मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं दानवीर भामाशाह जयंती के रूप में मनाते हुए 21 अप्रैल को रक्तदान शिविर व फल वितरण कार्यक्रम आयोजित कि जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम भी होता है।
जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू ने संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान कर आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष चितरंजन साहू ने मां कर्मा की जीवनी व समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां कर्मा हमारे जीवन के उत्थान करने वाली वह माता है जिन्होंने हमारे समाज को पुनरुत्थान कर नई दिशा दिखाई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा ने तैलिक कुल वंश को उबारे हैं, उनके निश्चल, निष्पाप और निष्काम भक्ति की प्रतिमूर्ति है मां कर्मा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला शक्ति की पहचान साहू समाज की गौरव विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि सेवा एवं परोपकार की राह हम सबको भक्त माता कर्मा ने दिखाई है, और उनके मार्ग पर चलकर हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारा साहू समाज संगठित है, शिक्षित है तभी विकास कर रहा है और आगे भी करेगा, क्योंकि शिक्षित समाज ही देश का विकास, प्रदेश का विकास, समाज का विकास कर सकता है, साहू समाज की एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है, क्योंकि हम सब एक हैं।
जिलाध्यक्ष दयाराम साहू ने समाजिक रीति-नीति, नियमों की जानकारी देते हुए समाज के महत्व को पथप्रदर्शित कर बताया।
मंच पर विराजमान गुंजा साहू अध्यक्ष जनपद, दमयंती साहू ,श्यामा देवी साहू, केकति साहू, हेमंत माला, सरक्षक डीपेंद्र साहू, तहसील उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मेवा लाल साहू कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, सचिव टीका राम साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी साहू, हिमेश्वरी साहू, नंदघरुखा साहू, तरुण कुमार , फलेश साहू, पुनाराम साहू, माधवेंद्र हिरवानी,उमेश साहू, साहू,रुपचंद साहू,राकेश,साहू,पुनाराम साहू,चितरंजन साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, डेरह् राम साहू,संतराम साहू, राजेंद्र साहू सहित समाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें