कुरुद क्रिकेट अकादमी ने दी किंग ऑफ स्पिन शेन वार्न को भावभीनी श्रद्धांजलि

 


मुकेश कश्यप

कुरूद।आस्ट्रेलिया के महान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक शेन वार्न का ह्रदय घात से निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

शनिवार सुबह कुरुद क्रिकेट अकादमी के सदस्यों ने खेल मैदान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।सभी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके योगदान को याद करते हुए इसे बेमिसाल बताते हुए नमन किया।

        इस अवसर पर संजय ध्रुव, मंगल सिंह चक्रधारी,योगेश चन्द्राकर ,उमेश साहू ,हेमंत , चिंन्ता ,मंगल चक्रधारी, मलय,  रूपनारायण, रुपेश यादव,अमित, वेदु, पंकज , मंजीत श्रीवास्तव, रोशन, तेजेंद्र,रुपनारायण यादव आदि उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने