धमतरी। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए तत्पर विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू के प्रयासों से मूल बजट सत्र 2022-23 विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु विभिच कार्यो की शामिल किया गया। जिसमें धमतरी के कोलियारी करेठा मार्ग, भानपुरी से आमदी मार्ग, बोड़रा से बीजनपुरी मार्ग, तरसीवा से पीपरछेड़ी मार्ग , शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग एवं मजबूतीकरण लागत, छाती गागरा कंडेल देवपुर पहुंच मार्ग एवं मजूतीकरण कार्य, गोकुलपुर सोरम भटगांव पुरुर मार्ग की सुदृढ़ीकरण, अर्जुनी भानपुरी तरसीवा बिजनापुरी अमलीडीह हसदा मार्ग का मजबूतीकरण निर्माण कार्यों को बजट में शामिल किया गया।
इसी के साथ ही साथ धमतरी के बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव स्नाकोत्तर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के लिए 25 लाख एवं शासकीय नारायण मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी के अतिरिक्त कक्ष के लिए 25 लाख की राशि की बजट में शामिल की गई है। जिनको प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू की जावेगी। महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण को बजट में शामिल करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किए एवं समस्त निर्माण कार्य को बजट में शामिल कराने के लिए दयाराम साहू, अवनेंद्र साहू, दमयंती साहू, रुपाली ध्रुव, जागेश्वरी साहू, हेमंत चंद्राकर मुरारी यादव विजय साहू ईश्वर सोनकर, अमन राव, अखिलेश सोनकर, कीर्तन मिनपाल रोशन साहू, श्रवण कोर्राम, जगत राम, तामेश साहू, टिकेश्वर देवांगन, केशव साहू, राधिका साहू विनोद विश्वकर्मा राजीव सिन्हा, पवन निर्मलकर, मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, रोहिणी नेताम, केवल साहू सहित क्षेत्रवासियों ने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का आभार व्यक्त किए।
एक टिप्पणी भेजें