बस और ट्रक में भिड़ंत, हेल्पर, ड्राइवर सहित सवारी हुए घायल

नेशनल हाईवे में छाती के पास की घटना


भूपेंद्र साहू

धमतरी।नेशनल हाईवे में कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाती के पहले महिंद्रा बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें हेल्पर कंडक्टर सहित सवारी घायल हो गए।

हाईवे पेट्रोलिंग एक को  रात्रि करीबन 2 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली।तत्काल घटना स्थल ग्राम छाती से 200 मीटर पहले नेशनल हाईवे में में पहुंचे तो देखा ट्रक क्रमांक CG 12AV 8113 व बस महेंद्रा ट्रेवल्स क्रमांक CG 04 NA 9473 दोनो में आमने सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमे ट्रक हेल्पर गंभीर रूप से व बस चालक समेत 3 सवारी घायल हो गये। जिसे तत्काल 108 के माध्यम से धमतरी भेजा गया।  रोड चक्का जाम की स्थिति में हाइवे पेट्रोलिंग 1 ने रोड क्लियर कर आवगमन सुचारू रूप से जारी किया। 

कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि बस और 16 चक्का ट्रक में भिड़ंत होने पर ट्रक का हेल्पर आशीष यादव और बस का ड्राइवर कंडक्टर घायल हो गया।बस के एक सवारी को चोट आई थी जो अपने घर रवाना हो गया।अन्य सवारियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर आगे भेज दिया गया। सूचना पर रात्रि में लगे पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पहुंचे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने