धमतरी। मिशन ग्राउंड में जारी मुख्यमंत्री ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार रविवार को दिन मैत्री मैच का आयोजन किया गया है। पहले दिन नगर निगम, सीए, पत्रकार और नागरिकों ने बॉलिंग और बैटिंग में हाथ आजमाया। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक रंजना साहू मौजूद थीं।
10 मार्च से रोजाना रात को टेनिस बॉल क्रिकेट का रोमांच शुरू हो जाता है। जिसे देखते हुए मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया। शनिवार को पहला मैच सीए 11 और नगर निगम के बीच खेला गया। नगर निगम ने 8 विकेट खोकर 55 रन बनाए, जिसे सीए की टीम ने 10 विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच प्रिंट मीडिया और नागरिक 11 के बीच खेली गई। जिसका शुभारंभ विधायक रंजना साहू ने बैटिंग करके की। निर्धारित 8 ओवर में पत्रकारों ने 6 विकेट पर 31 रन बनाए, जिसे नागरिक इलेवन ने 9 विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सीए एलेवन के बीच खेला गया। इस अवसर पर विशेष रूप से आनंद पवार, सुधीर गुप्ता, मेघराज ठाकुर,एमए फहीम, प्रेम मगेंद्र, दीप शर्मा, आशीष मिन्नी, डॉ भूपेंद्र साहू, नरेश राखेचा, भूपेंद्र पटवा, दिनेश देवांगन, ऋतुराज पवार, योगेश साहू, आशीष, रौनक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, योगेश रायचूरा,आशुतोष खरे,वसीम आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें