होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने निगरानीशुदा बदमाशों को मिली कड़ी चेतावनी

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों के निगरानीशुदा बदमाशों को सख्त चेतावनी दी गई है।

 होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में निगरानीशुदा बदमाशों को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी जा रही है।कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 40 बदमाशों की सूची तैयार की गई है जिसमे कुछ महीनों से चाकूबाजी एवं अन्य गंभीर मामले में शामिल लोग भी हैं। बुधवार को सभी को बुलाकर एएसपी निवेदिता पॉल ने सख्त हिदायत दी है। बताया कि सभी को कड़ी चेतावनी दी गई है कि वे होली के दौरान बिल्कुल शांत रहें। यदि कहीं भी कोई अप्रिय सूचना मिलती है तो सीधे कार्रवाई कर जेल दाखिल किया जाएगा। इस दौरान डीएसपी जीसी पति, कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश नाग, अर्जुनी प्रभारी गगन बाजपेयी,रुद्री प्रभारी विनय पम्मार सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने