बिड़गुडी, सेमरा में हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपियों को सायबर एवं सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


आरोपियों से  दो मोटरसाइकिल,सोने, चॉदी के सामान बरामद


धमतरी।सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरगुड़ी, सेमरा में हुए चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है।

 थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरगुड़ी में दो जगह एंव सेमरा में 18-19 फरवरी की दरम्यानी रात  हुई चोरी की रिपोर्ट पर थाना सिहावा में धारा 457, 380 कायम कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एंव एएसपी निवेदिता पाल एंव एसडीओपी नगरी मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस एंव सायबर सेल धमतरी एवं सिहावा थाना की संयुक्त टीम नर विवेचना के दौरान संदेही नकुल साहू पिता चन्द्रिका साहू उम्र 30 वर्ष निवासी जुलूम टेकारी गुजगहन रायपुर हाल रूद्री धमतरी, सुरेश तिवारी पिता स्व अजय तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी भोयना थाना अर्जुनी और शंकर ढीमर पिता स्व० कृष्णा ढीमर उम्र 21 वर्ष निवासी मराठापारा थाना धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गई जिन्होनें उक्त चोरी की घटना को अजांम देना स्वीकार किये आरोपियों द्वारा चोरी किये गये नगदी रकम व जेवरात को आपस में बंटवारा कर लेना बताये। 


आरोपी नकुल साहू से घटना में प्रयुक्त बाईक,2 जोड़ी सोने का झुमका,एक चैन,एक  सोने का अंगठी , एक सोने लॉकेट,एक गेंहुदाना,एक  मोबाईल फोन ,एक जोड़ी चांदी का पायल व दो जोड़ी बिछिया,आरोपी सुरेश तिवारी से 2 सोने की अंगुठी , एक नेकलेश , एक सोने का लॉकेट एक सोने का गेंहुदाना 3907/- व आरोपी शंकर ढीमर से एक टीव्हीएस कंपनी का राईडर बाईक 2 चांदी के मुर्ति , 6 जोड़ी चादी की बिछिया , 3 जोड़ी का पायल , एक सोने का लॉकेट एक सोने का गेंहुदाना कुल जुमला कीमती- 267848 रु बरामद कर 10 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया गया ।

 आरोपी नकुल साहू ने थाना अर्जुनी के ग्राम नवांगाव कंडेल में भी चोरी करना स्वीकार करने पर धारा 41 ( 1 + 4 ) दंपसं , 457 , 380 भादवि  कायम कर माल दावेदार की पतासाजी की जा रही है । 

कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरीक्षक भावेश गौतम, उनि.नरेश बंजारे, सउनि.अनिल यदु,सउनि. राधेश्याम बंजारे प्रआर. दीनू मारकण्डे , प्रआर.लक्ष्मी निर्मलकर,आरक्षक भूपेन्द्र पदमशाली सहाआर विरेन्द्र ध्रुव एंव आर.कमल जोशी,धीरज डंडसेना,झमेल सिह शितलेस पटेल,दीपक साहू,मुकेश मिश्रा, कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार  सायबर एवं सिहावा टीम के सदस्य शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने