पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सिहावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,साढ़े तीन क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिहावा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। ट्रक में भरकर ले जाते हुए साढ़े तीन क्विंटल गांजा को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर के मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिहावा  नोहर लाल मंडावी ने 7 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक कमांक UP 70 ET 4025 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर जाते हुए को धर दबोचा। बोराई से सिहावा की आने की सूचना पर रतावा लक्की ढाबा के पारा बोराई - सिहावा मार्ग पर नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोक कर तलाशी लेने पर 14 बोरीयों में पेकिंग किया हुआ 350 किलो गांजा कीमती 70 लाख रूपये  मिला।परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्र० UP 70 ET 4025 एवं एक मोबाईल जप्त कर शशीकांत कनौजिया पिता स्व० राम लोलारख कनौजिया उम्र 24 वर्ष भेलसी थाना बरौत, जिला- प्रयागराज और राम नरेश कनौजिया पिता मिश्रीलाल  कनौजिया उम्र 43 वर्ष उतराव,थाना उतराव,जिला प्रयागराज उप्र को  गिरफ्तार कर धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में निरीक्षक नोहर लाल मंडावी , सउनि  राधेश्याम बंजारे , आरक्षक कमलेश नेताम , अजय नेताम , हरिशंकर सिन्हा , युवराज ठाकुर , डुगेश्वर साहू विकास द्विवेदी , योगेश सोम शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने