धमतरी। मानव शक्ति केंद्र रांवा के संरक्षण एवं नव युवक मानस समिति के तत्वाधान में ग्राम अमलीडीह में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें प्रभु श्रीरामचंद्र की कथा रामचरितमानस के माध्यम से विभिन्न मंडलों के द्वारा प्रभु श्रीराम की कथा सुनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज मानस मंच के माध्यम से प्रभु के कथाओं का रसपान करने से उनके आदर्शों पर चलकर हमारा जीवन सुखमय हो जाता है, एवं भगवान के लीलाओं का सुनने का सौभाग्य मिलता है तो जिससे हमारा जीवन सफल होता है।श्री साहू ने समस्त श्रोतागणों एवं ग्राम वासियों को होली पर्व की बधाई दी है।
इस अवसर पर इस अवसर पर राकेश साहू उपाध्यक्ष भाजपा मंडल आमदी , अमन राव,पन्ना भाई , शिवदयाल साहू सरपंच अमलीडीह, परमेश्वर साहू, गुनेश्वर साहू, बोधी राम, घुरसिंह साहू, रोहित कुमार साहू शांताराम साहू, भुनेश्वर साहू, कैलाश साहू, युवराज साहू, मंतूराम, दीनदयाल, किशन राम, रामरतन, अश्वनी, मोहन लाल, भागीरथी, रामकरण सिंह, श्यामसुंदर, योगेंद्र, रंगलाल, किशोर साहू, नारायण साहू, सहित बड़ी संख्यां में मानस शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें