भगवान श्रीकृष्ण ने असुरों का सर्वनाश कर,हमें प्रेम का भाव सिखाया: डीपेंद्र साहू

 



धमतरी। न्यू दुर्गा उत्सव एवं फाग समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय फाग गायन प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह का आयोजन ग्राम बोड़़रा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू संगठन सचिव प्रदेश साहू समाज धमतरी थे। इस अवसर पर प्रतिभागी फाग गायन मंडली छिपली मेघा के द्वारा कृष्ण जन्म, सिवनीकला के द्वारा कृष्ण बाल लीला, चिरपोटी भखारा के द्वारा परशुराम जन्म, बकरी नारी के द्वारा नरसिंग अवतार एवं पाररास बालोद फाग परिवार के द्वारा फागुन गीत लोक नृत्य का मंचन किया गया। 


इस अवसर पर डीपेंद्र साहू ने कार्यक्रम में फाग गायन एवं कथा को सुनकर कहां की समय समय के साथ अब इस आधुनिक दुनिया में लोक कलाकारों के द्वारा हमारे इष्ट देवी देवताओं की कथाओं का वर्णन सजीव चित्रण के साथ कर रहे हैं, जो अत्यधिक हमें आकर्षित करते हैं, हमें समस्त कथाओं को श्रवण करना चाहिए और ऐसे आयोजक समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया जाना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने इस धरती पर विभिन्न असुरों का सर्वनाश किए एवं प्रेम का भाव मानव समाज पर जागृत किए।  

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाला राम साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, शिवदत्त उपाध्याय, भगत यादव, हिम्मत लाल साहू, देवीलाल भट्ट, चिरौंजी साहू, भेश कुमार साहू, हिरेंद्र साहू, रामाधार सेन, रतिराम यादव, संतोष सेन, पन्नालाल साहू पुरुषोत्तम लाल ध्रुव, रामसिंह साहू, महेश रामपाल, बालमुकुंद साहू, भूषण साहू, पहलाद ध्रुव, दुकालू निषाद, राधेश्याम निषाद, दशरथ ध्रुव, देवनाथ साहू, सरोज साहू, रामचरण तारक सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने