भूपेंद्र साहू
धमतरी।छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रातीय आह्वान पर 4 अप्रैल से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त 28 जिलों के राज्य / जिला / ब्लॉक स्तर के सभी मनरेगा (अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायक) अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
इसी सिलसिले में धमतरी मनरेगा कार लेकर भी समस्त अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं पहले दिन गांधी मैदान में कर्मचारियों ने नारेबाजी की उन्होंने बताया कि उनकी दो सूत्रीय मांग है।चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए और नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों को वेतनमान निर्धारण करते तकसमस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए। हड़ताल से सभी गांव का रोजगार गारंटी काम बंद हो गया है एवं मनरेगा से संबंधित कार्य भी रुक गया।
अध्यक्ष रामचंद्र खरे,उपाध्यक्ष टीकम चंद,दिनेश कोटवानी, रोशनी साहेब श्रीराम साहू, डूमन ध्रुव,आत्मानंद कोसरे,नरेन्द्र रजक गोविन्द सिन्हा,अशोक साहू,चन्द्रकला साहू,अंकिता ठाकुर, दुलेश्वरी साहू,लोचन पटेल घिराज सोरी, भेषकुमारी साहू, ममता साहू सहित बड़ी संख्या में मनरेगा विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे।
एक टिप्पणी भेजें