सिहाद में हनुमान जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी

 


केला परिवार द्वारा प्रसादी एवं भंडारा का आयोजन


टकेश्वरपुरी गोस्वामी

भखारा।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पंचायत भखारा के समीपस्थ ग्राम  सिहाद में हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी  केला परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है। जिसमें प्रसादी एवं भंडारा की व्यवस्था समाजसेवी एवं दान दाता रमेश एवं विजय केला के द्वारा की गई है।


इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सिहाद के बीच बस्ती में बरसों पुरानी हनुमान मंदिर है जहां केला परिवार एवं गांव वालों के सहयोग से प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है। इस  दिन भर पूजा पाठ रामायण हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। जहां आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचकर पूजा-अर्चना में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करते हैं उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके चलते आसपास के हनुमान भक्त सिहाद  पहुंचकर पूजा अर्चना में शामिल होते हैं।प्रतिवर्ष प्रसादी एवं भंडारा का आयोजन समाज सेवी एवं दानदाता रमेश केला  एवं उनके सुपुत्र विजय केला के द्वारा की जाती है जहां पूरे ग्रामीण महिला एवं पुरुष एकजुट होकर कामधाम   बन्द कर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाते हैं पूजा पाठ दिन भर चलता है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने