भूपेंद्र साहू
धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा को यातायात पुलिस के लिए बनवाये गये "अमृत छाव" को रंग रोगन एवं मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित किया गया था।जिसके परिपालन में यातायात पुलिस के सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत छॉव का रंग रोगन एवं मरम्मत कार्य करवाया गया एवं पीने के लिए मटकी में शीतल जल रखवाया गया है।
यातायात पुलिस कर्मचारी गर्मी के दिनों में 40 से 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी में लगातार खड़े रहकर ड्यूटी करते हैं। इस दौरान उन्हें छांव और पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। पूर्व में पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने अमृत छाँव का निर्माण करवाया था। जिसे अब एसपी के निर्देश पर रंग रोगन कर वहां पर मटका में ठंडा पानी रखा गया है, जो ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए एक राहत है।इससे यातायात पुलिस के कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी एवं उनको गर्मी से राहत एवं सुविधा मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें