टाईगर रिजर्व के जंगल की घटना
भूपेंद्र साहू
धमतरी।हाथी के कुचलने से महिला की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है।घटना शनिवार तड़के टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 348 का बताया जा रहा है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जंगल में महिलाएं लकड़ी लाने गयी थी।अचानक एक हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा, बाकी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर भाग निकली लेकिन भूमिका 45 वर्ष पति घुरऊ मरकाम निवासी पाइकभाटा पावद्वार थाना सिहावा को हाथी ने कुचलकर मार डाला।इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की मौके पर पहुँच गई है।ग्रामीणों ने बताया गया कि बीते रात से पावद्वार के डैम के पास क्षेत्र में एक हाथी घूम रहा है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दशहत है।
इस मामले में सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने बताया कि घटना शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे ,कक्ष क्रमांक 348 की है। आगे की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि इन दिनों धमतरी के अलग-अलग क्षेत्रों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। धमतरी रेंज में भी चंदा हाथी का दल विश्रामपुरी और आसपास में देखा गया है।इसके पहले भी सोरम के पास एक युवक की मौत हुई थी जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
एक टिप्पणी भेजें