स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जज्बे में उम्र व परिस्थिति कोई रुकावट नही होती है : रंजना साहू

 


 धमतरी।भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अन्तर्गत धमतरी विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू व  भाजपा के कार्यकर्ता मनराखन देवांगन  109 वर्षीय पिता स्व. सुकालूराम देवांगन के घर  ग्राम भटगांव पहुँचकर उनका सम्मान किया।  109 वर्षीय मनराखन देवांगन के परिचय उद्बोधन में  रंजना डीपेन्द्र  साहू ने बताया  कि सुभाष चन्द्र बोस के आजाद हिंद फौज के सेनानी रहे है, जो आज रिटायर्ड पेंशनर है।श्री मनराखन शालीनता के धनी है, उनके राष्ट्रप्रेम ऐसी कि वो देश के आजादी के लिए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के प्रेरक सुभाषचंद्र बॉस के साथ कार्य किये है। वे पुणे में सेना में भर्ती होकर  तत्कालीन समय के बर्मा , सिंध -कराची, लाहौर(पाकिस्तान) यहाँ तक कि वे रंगून तक  में जाकर फ़ौजी  व सेनानी स्वरूप देश की आजादी के लिए आजाद हिन्द फ़ौज के साथ कार्य किया है। विधायक ने आगे कहा कि आज मैं अपने आप मे गर्व की अनुभूति करती हूं कि ऐसे सेनानी का सानिध्य व उनका सम्मान करने का अवसर हम सबको प्राप्त हुआ।

 मनराखन देवांगन बड़े परिवार व सौम्य व्यवहार से परिपूर्ण है उनके 5 बेटे - बहु , 9 पोता - बहु और 9 नातिन- दामाद हैं । सम्मान में दमयंती साहू, श्यामा साहू , जागेश्वरी साहू ,विजय साहू , उमेश साहू ,शिवदत्त उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने