ग्रामीणों ने परिवहन और संचार सुविधा बढ़ाने की मांग की, कलेक्टर ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
धमतरी।कलेक्टर पी एस एल्मा ने मंगलवार को धमतरी के गंगरेल डुबान क्षेत्र का औचक दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से ना केवल मुलाकात की बल्कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में उनसे चर्चा कर बारीकी से जाना। डूबान क्षेत्र में खासतौर पर बिजली , पेयजल की उपलब्धता, गौठान, जलजीवन मिशन के कार्य की प्रगति के बारे में कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने शासन की मंशा अनुरूप फसल चक्र परिवर्तन के संबंध में भी किसानों से बातचीत की। साथ ही किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने इस मौके पर राजस्व मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, फौत इत्यादि की वस्तु स्थिति के बारे में भी ग्रामीणों से पूछा । इसके अलावा क्षेत्र में जंगली हाथियों से फसल और अन्य क्षति से मिले मुआवजा , राशन दुकानों के संचालन ,मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की जानकारी भी ली। उन्होंने साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकलाडोंगरी का औचक निरीक्षण कर विभिन्न पंजी, साफ सफाई, मरीजों के लिए सुविधा की जानकारी लेते हुए उपस्थित स्टाफ को पूरी गंभीरता से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने पर बल दिया। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा, आंगनबाड़ी संचालन के लिए संबंधित मैदानी अमले की समय पर उपस्थिति आदि की स्थिति के बारे में भी दौरे के वक्त ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न गांव के लोगों ने क्षेत्र में परिवहन सुविधा और संचार सुविधा बढ़ाने के लिए बस चलाने औऱ मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की ।कलेक्टर श्री एल्मा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एल्मा आज डुबान के गांव अरौद डुबान, पटौद, कोड़ेगॉंव आर,कोड़ेगाव बी, अकलाडोंगरी , चिखली, तिर्रा पटेलगुड़ा के गोठान , पहरियाकोन्हा ,मालगांव, भिड़ावड़, आदि का सघन दौरा किया है।
एक टिप्पणी भेजें