समाज में जागरुकता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की है आवश्यकता : रंजना साहू

 



बलियारा साहू समाज ग्रामीण स्तरीय मां कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुई विधायक 



धमतरी।ग्रामीण स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन ग्राम बलियारा में रखा गया। सर्वप्रथम समस्त ग्रामीण साहू समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें मातृशक्ति के द्वारा शीश पर कलश को लेकर गांव के समस्त गलियों में मां कर्मा की जयकारे के साथ भ्रमण किए। उसके बाद अतिथि स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू माता कर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम बलियारा में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त और मजबूत संगठित समाज के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति को अपना अमूल्य सहयोग देना होगा और संगठित होकर एक साथ मिलकर समाज में रहकर समाज के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो सके उसके लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। विधायक ने आगे कहा कि समाज में युवा वर्ग को जोड़कर सामाजिक जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे हम मजबूत समाज का निर्माण कर सकेंगे। माँ कर्मा का आशीर्वाद लेकर सबके लिए मंगलकामना विधायक ने की। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष एवं तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष हंसराज साहू, तहसील साहू समाज कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष तरुण साहू, प्रतापसिंग साहू, कामेश्वर साहू, योगेश्वर साहू, देवानंद साहू, थानेश्वर साहू, रघुनंदन साहू, भीष्मपितामह साहू, दिनेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, श्यामा साहू, प्रीति साहू, भागमती साहू, चेतनराम साहू, धनेश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या समाजिक बंधु जन उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने