धमतरी।रविवार को ग्रामीण साहू समाज परसुली (दर्री) द्वारा कर्मा जयंती का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छ. ग. प्रदेश साहू संघ के संगठन सचिव व धमतरी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि डीपेन्द्र साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर उसकी सेवा करना ही सही मायने में सच्ची समाज सेवा है। माँ कर्मा ने भक्ति की शक्ति से भगवान जगन्नाथ को प्राप्त किया,जो हम सामाजिक बंधुओ के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर कर हम सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करे। समाज के पिछड़े और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगो की सेवा कर हम उन्हें अपनेपन का भाव प्रेषित करे ताकि उन्हें धर्मान्तरित होने से रोक सके। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण साहू समाज के शेड निर्माण की मांग को अगले सत्र में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय इकाई रक्तदान ग्रुप का गठन करे और जरूरत मंद लोगो की सहायता करे चाहे वह किसी भी समाज का हो।इस कार्य मे उन्होंने महिलाओं को भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने युवाओं को समाजिक गतिविधियों में जुड़कर समाज हित मे कार्य करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर गुंजा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, सरपंच धनसाय साहू उपसरपंच मेघ नाथ साहू, नीलकंठ साहू, लोकनाथ साहू, मनीष साहु, देवकुंवर साहू,नरेश साहू,मोहित साहू,विमल साहू,लाभा राम, चैत राम साहू, कौशिल्या साहू सहित समाजिक पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें