धनवंतरि संजीवनी कक्ष में बहुत जल्द शुरू होगा शहरी सी-मार्ट

 


कलेक्टर ने बैठक लेकर की व्यवस्थित संचालन और क्रियान्वयन की समीक्षा


धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक सी-मार्ट का संचालन अब शहरी क्षेत्रों में भी किया जाएगा। इसके व्यवस्थित संचालन, व्यवस्थापन, विपणन तथा क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करने कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की। समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विक्रय को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

 कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत समूह की महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सी-मार्ट का संचालन स्थानीय सिहावा चौक के पास वन विभाग के धन्वंतरि संजीवनी कक्ष में किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर ने बताया कि शहरी सी-मार्ट के लिए ग्राम पंचायत रत्नाबांधा के आत्रया महिला स्वसहायता समूह का चयन किया गया है, जिसके द्वारा सी-मार्ट की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ  प्रियंका महोबिया ने समिति के सभी सदस्यों को विभागवार तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विपणन व विक्रय के लिए शहरी सी-मार्ट एक सशक्त प्लेटफॉर्म होगा, जहां पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत कुटीर उद्योगों के उत्पादों के साथ-साथ शिल्पियों, बुनकरों, कुम्भकारों के पारम्परिक उत्पाद तैयार कर बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए संजीवन कक्ष में अधोसंरचना तैयार कर ली गई हैं और जल्द ही सी-मार्ट का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने