धमतरी।कर्मा चौक के पास स्थित बालाजी कॉलोनी स्थित आकृति प्ले स्कूल में ग्रेजुएशन डे सेरेमनी मनाया गया इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह देखा गया।
आकृति प्ले स्कूल मे अध्ययनरत बच्चों के लिए वार्षिक परीक्षा समापन के अवसर पर ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमे उन्हे ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल के संचालक भूपेश चौधरी ने बताया कि आज के दिन इन बच्चो के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन्होंने अपने जीवन के प्रथम परीक्षा में विशेषता प्राप्त की है, ये बच्चे अब प्राइमरी जाएंगे।इस अवसर पर ग्रेजुएशन ग्राउन धारण किए हुए सभी बच्चो ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों के सामने अपना परिचय दिया। प्राचार्य चंद्रमुखी चौधरी ने अभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया मेश्राम ने किया। इस दौरान प्रियंका साहू, लक्ष्मी पदमवार, खुशबू साहू, चंद्रकला साहू,आकृति कोसरिया,पूजा धीवर सहित स्टाफ मौजूद था।
एक टिप्पणी भेजें