मुकेश कश्यप
कुरुद।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में आयोजित मेले में रौनकता बढ़ने लगी है।कोरोना के प्रलय के थमने के बाद आयोजित हो रहे इस आयोजन में भव्य मीना बाजार लोगो को लुभा रहा है।वहीं आकर्षक झूले लोगों को अपने आकर्षण मे बांध रहे है। इसी तरह मौत का कुँआ, विभिन्न प्रांतों से आई साज सज्जा से युक्त मनमोहक दुकानें मेले में लोगो को अपनी ओर खींच रही है।साथ ही मुख्य कार्यक्रम के मंच से मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिदिन लोगो का दिल जीत रहा है।
इसी तरह माता रानी के भुवन को आकर्षक जगमग जगमग रुप से सजाया गया है।भक्तों का सैलाब माता के दर्शन के लिए उमड़ने लगा है।इस बार भी मनोकामना ज्योत जलाकर सभी वर्ग ने अपनी आस्था प्रकट की है।
एक टिप्पणी भेजें