धमतरी। रामनवमीं पर शहर में निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामनवमीं की पूर्व संध्या शनिवार को शहर में भव्य मोटर साईकिल यात्रा निकाली जाएगी,जो बनियापारा वार्ड स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर से होकर रत्नाबांधा चौक,मकई चौक,सिहावा चौक से होते हुए पावर हाउस पहुंचेगी और वहां से वापस मकई चौक,सदर बाजार,विंध्यवासिनी मंदिर और रूद्री रोड होते हुए अंबेडकर चौक,रत्नाबांधा चौक से वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर में समाप्त होगी। रामनवमी के लिए शहर को भगवा मय किया गया है भगवा झंडे,बैनर,पोस्टर और फताकों से सजाया गया है। रविवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल होगें। बताया जा रहा है कि इस बार डीजे,धुमाल के अलावा आकर्षक झांकियां भी होगीं।
रामनवमीं आयोजन समिति ने सभी लोगों से अपील की है कि रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने एवं शांति और सौहार्द पूर्ण मनाने में उनका सहयोग करें। समिति के सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन न करें। वही अनुशासित ढंग से केवल धार्मिक जयघोष एवं भड़काउ नारा का प्रयोग न करें। समिति ने डीजे धुमाल से संबंधित सेटअपों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर नजर बनाया जा सके। इसके अलावा समिति ने रामभक्तों से यह भी अपील की है कि समिति के वालियंटरों को व्यवस्था यथासंभव सहयोग करें। अपील करने वालों में समिति के संरक्षक तीरथराज फुटान,अशोक पवार,प्रीतेश गांधी,नंदलाल जसवानी,शिखर कोचर,गणेश कोसरिया,दिलीप बड़जात्या, रीतुराज पवार,देवेन्द्र थवाईत, अमित अग्रवाल,महेन्द्र चोपड़ा, विजय साहू,शिवदत्त उपाध्याय, विजय गोलछा,संदीप अग्रवाल, दिलीप पटेल,प्रकाश सोलंके, भीखम कटारिया,दीपेश मोटवानी, अरूण फुटान,अजय गौतम,राजेन्द्र साहू,विक्की मंगलानी,शुभांक मिश्रा, डाॅ.सतप्रीत छाबड़ा,कोमू फुटान, अमन थवाईत,चेज्ञा फुटान आदि शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें