धमतरी ।कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को नगरी विकासखण्ड के ग्राम सलोनी और दरगहन में अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार कुकरेल राधाकृष्ण बंजारे ने बताया कि शासन द्वारा कोटवार सेवा भूमि के तौर पर प्रदाय की गई भूमि में गांव के जमुनालाल, जगेश्वर और विरेंद्र द्वारा विगत 32 सालों से अनाधिकृत कब्जा किया गया था। तहसीलदार न्यायालय द्वारा वारंट जारी करने के बावजूद वे कब्जा नहीं छोड़े थे। इस पर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक, पांच पटवारी और 15 कोटवारों का दल गठित कर पुलिस अमला सहित आज जेसीबी के जरिए उक्त अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही ग्राम कोटवार श्री नारायण सिंह को भूमि वापस सौंपी गई।
इसी तरह ग्राम दरगहन में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित गोठान से लगे खेल मैदान पर गांव के रामगुलाल द्वारा पक्का कॉलम खड़ा कर अतिक्रमण किया गया था। उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए भी वारंट जारी किया गया, किन्तु रामगुलाल ने वारंट की अवहेलना की। यहां भी जेसीबी के जरिए बेजा कब्जा हटाया गया और ग्राम पंचायत दरगहन के सरपंच, पंचगण और ग्रामीणों की उपस्थिति में खेल मैदान के लिए सीमा चिन्हांकित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें