Video:धर्मान्तरित परिवारों का चरण धोकर कराया घर वापसी...



धमतरी।जिले के ग्राम सेमरा (डी) में रामनवमी सर्वसमाज द्वारा हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी महोसत्व आयोजित कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन किए हुए लोगो के चरण धोकर पुनः हिन्दू धर्म समाज मे घर वापसी किया गया।


साहू समाज डोमा परिछेत्र अध्यक्ष  प्रहलाद साहू के नेतृत्व में हिन्दू नववर्ष रामनवमी महोसत्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  चुन्नीलाल साहू सांसद ,अध्यक्षता  रंजना डिपेंन्द्र साहू, विशिष्ट अतिथि  दयाराम अध्यक्ष जिला साहू संघ,अवनेंद्र साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ धमतरी,  गोविंद साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी, कामता साहू भखारा तहसील अध्यक्ष,  श्यामादेवी साहू, जागेश्वरी राकेश साहू, वर्षा साहू, राकेश साहू अरुण साहू, रामचन्द्र नेताम सरपंच सेमरा,  घना राम साहू उपसरपंच सेमरा का मंचीय स्वागत सम्मान पश्चात समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया।


जिला साहू संघ अध्यक्ष  दयाराम साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक शिक्षा, स्वरोजगार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित जो हमारे समाज के लोग अज्ञानतावश, लालच में आकर दूसरे धर्म मे चले गए है उन्हें समाज मे वापसी आने की अपील करते हुए विश्वास दिलाया है कि आपके साथ पूरे समाज है।उन्होंने सनातन धर्म  की रक्षा करने की बात कही।

 अवनेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज सिर्फ रोटी बेटी तक ही सीमित नही है आज रोजी रोटी  के लिए समाज के लोगों को चिंतन करने की आवश्यकता है।अपने धर्म संस्कृति की रक्षा हम सबका दायित्व होनी चाहिए। उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अपने कुल व धर्म की प्रति जागरूक रहकर अपने सनातन धर्म को मानना ही श्रेष्ठ है समाज के धनी और सम्पन्न लोग गरीब परिवार के सहयोग के लिए आगे आएं ताकि हमारे समाज के निचले स्तर के लोग भी आगे बढ़ सके।श्यामदेवी साहू ने कहा कि आज धर्म परम्परा और संस्कृति को बचाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है अपना सनातन धर्म को अपनाये हिन्दू धर्म मे 33करोड़ देवी देवताओं की पूजा पूरी श्रद्धा से करें।


विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने कहा अपने गांव के कुल इष्ट देवी देवताओं सहती भगवान श्री  राम , महादेव की आरधना  अतिफल दाई बताया।

 ग्राम सेमरा में 7 परिवारों को हिन्दू धर्म के महत्व को बताते हुए समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, अवनेंद्र साहू, डीपेन्द्र साहू, गोविंद साहू, कामता साहू, उमेश साहू, प्रहलाद साहू ने चरण धोकर ,रामचरितमानस को चरण वंदन तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर ससम्मान समाज के लोगो की उपस्थिति में घर वापसी करवाया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने