भूपेंद्र साहू
धमतरी।सोमवार 16 मई को अर्जुनी थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। खबर मिलते ही धमतरी में सनसनी फैल गई तत्काल मौके पर पहुंचकर राजेंद्र परख को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियाम आरोपी पति पत्नी ने थाना में जाकर सरेंडर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मैत्री विहार कॉलोनी धमतरी निवासी व्यापारी राजेंद्र पारख 58 वर्ष ने अमेठी गांव में जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर गांव के ही फिरंगी निर्मलकर से व्यापारी का 2 साल से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि फिरंगी और राजेंद्र पारख के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। सोमवार की सुबह राजेंद्र पारख अमेठी गया था और एक बार फिर से फिरंगी के साथ उसका विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच फिरंगी निर्मलकर तैश में आकर लोहे के राठ से राजेंद्र पारख के सर पर वार कर दिया, इस वार से राजेंद्र पारख के सिर पर गंभीर चोट आई उसे फौरन धमतरी के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी फुलेसर ने अर्जुनी थाने में जाकर आत्मसमर्पण भी कर दिया।मृतक राजेंद्र पारख की मौत से धमतरी शहर के व्यापारी वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
हत्या के आरोपियों पति-पत्नी पर अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें